उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति 23 दिसंबर को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस मनाया जाने की कार्ययोजना प्रस्तावित है.
इस समारोह में कृषि विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों ने किसानों को जागरूक करने के लिए स्टाल लगाया. समारोह में खेती को सरल बनाने और अधिक उत्पादनशील बनाने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन भी किया गया.
मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर 23 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे किसान सम्मान दिवस समारोह का आयोजन ऑफीसर्स क्लब में किया जा रहा है.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को ‘किसान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाया गया. ऑफिसर्स क्लब में किसान गोष्ठी और किसान मेला आयोजित किया गया.
error: Content is protected !!
बलिया लाइव पर अपना विज्ञापन देने के लिए यह FORM भर कर भेज दें. हम आपसे संपर्क कर लेंगे.