अध्यक्ष पद के 3 प्रत्याशियों समेत 3000 कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
बांसडीह, बलिया. नगर निकाय चुनाव में नामाँकन के दौरान सोमवार को भीड़ जुटाकर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चौकी प्रभारी पंकज सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नगर पंचायत के तीन अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों सहित उनके हजारों समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है.