बलिया पुलिस की गठित टीम ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक आनन्द विक्रम सिंह के भाई संदीप सिंह का शव भी कुएं. से बरामद किया गया. घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि संदीप सिंह व प्रवीण सिंह उर्फ भोलू के बीच में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था जिस कारण भोलू सिंह व उसके अन्य साथियों द्वारा संदीप सिंह की हत्या कर शव को कुएं में छिपा दिया गया और संदीप सिंह को उसके घर से ले जाते समय पिता व भाई ने देख लिया था जिस कारण अभियुक्तों द्वारा उसके भाई व पिता की भी हत्या कर दी गई.
Tag: खुलासा
मंगलवार को नवनीत दुबे का शव रघुनाथपुर पीपरपाती गांव के सामने रेलवे ट्रैक के पास मिला था. शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही थी. वादी विनोद कुमार दुबे पुत्र विष्णु देव दुबे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 302 भारतीय दंड विधान बनाम अज्ञात पंजीकृत कर लिया. विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को अभियुक्त योगेंद्र उर्फ जोगी पुत्र दीनानाथ निवासी ओझवलिया थाना दुबहर को रेलवे स्टेशन बांसडीह रोड से गिरफ्तार कर लिया.