Tag: कोलकाता




रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की पहल पर रेलवे से गाजीपुर जिले को एक और सौगात मिली है. गाजीपुर से हावड़ा के लिए एक और नई ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इससे कोलकाता आने जाने में जनपदवासियों को काफी सहूलियत होगी. 19 दिसंबर को सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बकायदे नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गाजीपुर से हावड़ा के लिए रवाना करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को अपने कार्यक्रम में गाजीपुर सिटी से कोलकाता के लिए शुरू होने वाली सुपरफास्ट्र ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की पहल पर शुरू हो रही इस ट्रेन का नाम शब्दभेदी एक्सप्रेस होगा. यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. हर शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे गाजीपुर सिटी से सीधे वाराणसी कैंट 1.15 बजे पहुंचेगी.