शवयात्रा निकाल जमकर की नारेबाजी

उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के सदस्य कर्मचारियों ने सोमवार को सिंचाई विभाग से वित्तमंत्री अरूण जेटली के पुतले का शवयात्रा निकाला. शवयात्रा विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां वित्तमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने पुतला फूंककर शवदाह किया.

निम्न वर्गीय कर्मचारियों को थमाया झुनझुना – अजय कुमार

उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों का जत्था मंगलवार को सिंचाई विभाग से केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली का पुतला लेकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचा. सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों से नाराज कर्मचारियों ने वित्तमंत्री के खिलाफ न सिर्फ नारेबाजी किया, बल्कि पुतला फूंककर विरोध-प्रदर्शन भी किया. इस दौरान पुलिस से हल्की नोंकझोंक भी हुई. महासंघ के जिलाध्याक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि वित्तमंत्री अरूण जेटली ने सातवें वेतन आयोग को हूबहू लागू करते हुए कर्मचारियों का शोषण करने के लिए रिपोर्ट जारी कर दिया है. इसीका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं.