कोरोना महामारी के नाम पर सरकार ने पेट्रोल, डीजल, रेल भाड़ा, रसोई गैस, सरसों, रिफाइण्ड तेलों, खाद्य सामग्रियों सहित अन्य के दाम में बेतहाश वृद्धि कर जनता का कमर तोड़ चुकी है. प्रदेश की सारी सड़कें गढ्ढायुक्त हो गयी है. जिस पर चलते हुए लोग अपनी जान गवां रहे हैं.