हीलाहवाली महंगी पड़ी बैंक मैनेजरों को

कामधेनु डेयरी योजना में लापरवाही बरतने वाले स्टेट बैंक आफ इण्डिया के शाखा प्रबन्धक सहतवार व बेल्थरारोड के विरूद्ध कार्रवाई के लिए जोनल एवं रीजनल मैनेजर को पत्र लिखने का निर्देश दिया है.

डेयरी इकाई स्थापित करने पर पांच लाख का अनुदान

कामधेनु डेयरी योजना के अन्तर्गत एक लाभार्थी का चयन करने के लिए 20 जुलाई तक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया जायेगा. यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने दी. बताया कि 100 गायों की डेयरी इकाई स्थापित करने वाले पशुपालक को प्रोत्साहन स्वरूप 05 लाख का अनुदान दिया जायेगा. अधिक जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय विकास भवन से ली जा सकती है.

कामधेनु योजना के लिए 20 तक करें आवेदन

कामधेनु डेयरी योजना के अन्तर्गत लाभार्थी का चयन करने के लिए 20 जुलाई, 2016 तक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय, विकास भवन, बलिया के यहां आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है. कामधेनु डेयरी योजना के प्रति इकाई स्थापना के लिए लागत 1,21,52,100 रुपये निर्धारित है. चयनित लाभार्थियों को लागत मूल्य का 25 प्रतिशत यानी 30,38,025 रुपये मार्जिन मनी के तौर पर जमा करना पड़ेगा. कुल मद का 75 प्रतिशत 91,14,075 रुपये बैंक ऋण के रूप में स्वीकृत करवाना होगा.