Tag: कंबल वितरण
हमला इतना भयानक किया कि दोनों पैरों को बुरी तरह चीरने के बाद पेट व सिर को भी चिर दिया. अपने खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ी तो सुअर की आक्रामकता को देखकर किसी की हिम्मत नही पड़ रही थी कि बचाने जाए. तब तक कोई ट्रैक्टर लेकर उसी रास्ते आ गया जो ट्रैक्टर से ही उसे दौड़ाया तब वह भागा. लोगों ने आनन फानन में सी एच सी सोनबरसा ले गया जहां चिकित्सकों ने मरा हुआ घोषित कर दिया.