Tag: एसडीएम
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने समस्त एआरओ और नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए.
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में किसी राजनितिक दल के प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत दर्ज कराने तथा उसके निस्तारण हेतु आनलाइन सी-विजिल (C-vigil) एप विकसित किया गया है. उक्त एप पर चुनाव की घोषणा के दिनांक से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत अपलोड की जा सकती है.
जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को शुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, पारदर्शी व सकुशल तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को विकास भवन में स्थापित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.