नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया डीहू भगत ग्राम पंचायत अंतर्गत बाराडीह गांव में एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटकता हुआ मिला. गोविंद कुमार (24) पुत्र राधेश्याम गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करता था. वह तीन दिन पहले ही गांव आया था.

स्कार्पियों ने अधेड़ की व पिकअप ने बुजुर्ग की ली जान

बुधवार की शाम चार बजे के करीब उभावं थाना क्षेत्र के जमुई-बेल्थरारोड राजमार्ग पर तेज रफ्तार स्कार्पियों ने एक अधेड़ को रौंद दिया. बताया जाता है कि स्कार्पियो बेल्थरारोड से नगरा की तरफ जा रही थी. इस हादसे में तीरन निवासी सुरेश प्रसाद (48) पुत्र केदार ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

नगरा में बोलेरो ने ली बाइकर की जान

नगरा थाना क्षेत्र के नगरा बेल्थरारोड मार्ग पर अधिनपुरा गौवापार के सामने मंगलवार की साम बोलेरो की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. भीमपुरा थाना क्षेत्र के फरहदा गांव निवासी नवनीत (35) पुत्र देवचंद मालीपुर से अपनी बाइक बनवा कर घर लौट रहा था.

कठकरेज दोस्तों ने ली जान, अब पुलिस लाश पर सितम ढा रही

वाराणसी से काम करके वापस लौट रहे कठौड़ा निवासी एक मजदूर की उभांव में उसी ट्रैक्टर से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई, जिस पर वह सवार था. स्थानीय थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव निवासी संजय राजभर (30) पुत्र हरिंदर राजभर लगभग एक माह पूर्व अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के ही ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर बनारस में मजदूरी करने गया था.

तुर्तीपार में युवती की लाश मिली

उभावं थाना क्षेत्र में बलिया देवरिया मार्ग पर बुधवार की सुबह एक युवती का शव देखे जाने से इलाके में हड़कम्प मच गया. शव बोरे में बंद था. चौकीदार की सूचना पर उभाव थानाध्यक्ष नन्हेराम सरोज मौके पर पहुंचे और बोरे से शव को बाहर निकलवाया. युवती हरे रंगा का सलवार व गुलाबी रंगे की समीज पहने हुए थी. उसकी अनुमानित उम्र 28 साल होगी.

छत से गिर कर मजदूर की मौत, झुलसी किशोरी ने दम तोड़ा

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव में छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. सुखपुरा थाना क्षेत्र के तपनी में झुलसी किशोरी ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उधर उभावं थाना क्षेत्र सुरजीपुर में एक युवक करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया, हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर.