राजेश यादव की स्मृति में बनेगा शहीद स्मारक – नारद

सोमवार को कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकवादी हमले में शहीद बलिया के दुबहर यादव डेरा निवासी राजेश यादव के घर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय पहुंचे. उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी.

शहीद राजेश यादव के अंगने में गूंजी किलकारी

पिता की शहादत के समय मां के गर्भ में चहलकदमी कर रही मासूम ने जब धरती पर कदम रखा तो एक तरफ लक्ष्मी के आगमन की खुशियां थी, तो दूसरी तरफ अनाथ होने का गम. लेकिन नियति के निर्णय से बेख़बर मासूम की किलकारियों ने पूरा माहौल ही बदल कर रख दिया. मां भी मासूम की टकटकी और किलकारियों से संतोष कर ‘मां’ का आशीर्वाद मान सीने से लगा ली.

शहीद की पत्नी को सौंपा प्लाट के कागजात

कश्मीर के उड़ी में शहीद राजेश कुमार यादव की पत्नी को सौंपे गए प्लाट के कागजात. रविवार को लखनऊ के एचके इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय अपनी टीम के साथ दुबहर यादव डेरा पहुंचे.