भृगु क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा तमसा तट पर स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने बृहस्पतिवार को आधी रात होते ही गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया.
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया के द्वारा मंगलवार को क्षेत्र के कछुआ रामपुर में टीबी मरीज केदार खरवार(62) को पोषण की पोटली रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य के के पाठक के हाथों प्रदान की गई.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. विजयपति द्विवेदी ने कहा कि संचारी रोगों को हराने का अचूक उपाय जन जागरूकता है. कहा कि हमारी चिकित्सा व्यवस्था ने सदियों से पूरे विश्व का मार्ग दर्शन किया है.