खेजुरी थाना क्षेत्र के कासमापुर गांव निवासी चंदन गुप्ता अपनी 30 वर्षीय प्रसूता पत्नी खुशबू को लेकर शुक्रवार को प्राईवेट हॉस्पिटल में आए हुए थे. जांच पड़ताल के दौरान डॉक्टर ने उन्हें सिजेरियन कराने की सलाह दी. जिस पर चंदन के द्वारा यह कहा गया कि यदि आपके पास आपरेशन की सुविधा हो तो सिजेरियन करें.