बहरवासू: मिलिये झुग्गी के बच्चों को पढ़ानेवाली बलिया की बेटी और बहू गीता मिश्रा से
शिक्षक दिवस के मौके पर हम आपकी मुलाकात करा रहे हैं गीता मिश्रा से. बलिया की रहनेवाली गीता मिश्रा की पढ़ाई लिखाई तो पश्चिम बंगाल में हुई है, लेकिन उनका मायका और ससुराल दोनों बलिया में ही है.