Tag: आवास योजना
विकास खण्ड नवानगर के ड्वाकरा हाल में आयोजित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि गोष्ठी को संबोधित करते हुए पीडी राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि 2016- 17 के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन तीन किस्तों मेें एक लाख बीस हजार रुपये जाएगा तथा शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार देने की योजना है.
बुधवार को स्थानीय विकास खणड के ड्वाकरा हाल में आयोजित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि गोष्ठी को संबोधित करते हुए पीडी राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि 2016- 17 के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन तीन किस्तों मेें एक लाख बीस हजार रुपये जाएगा.
परियोजना निदेशक राजकुमार त्रिपाठी ने बताया हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा बैठकों में समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतवार निर्धारित वर्गवार लक्ष्य के सापेक्ष प्राथमिकता क्रम में लक्ष्यानुसार लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन/प्रोफाइल भरने की कार्रवाई की जाए.
शुक्रवार को विकास खंड दोपहर के ग्राम पंचायत उदयपुर की खुली बैठक प्राथमिक विद्यालय परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान शमीम अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के चयन के लिए यह बैठक बुलाई गई है, जिनके पास पक्का मकान या वाहन है, वह इस योजना के पात्र नहीं होंगे. ग्राम पंचायत सचिव भरत सिंह ने योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस मौके पर सभासदों में कामिनी शाही, अजीज असलम, बाबूदीन, शहाबुद्दीन तथा ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे.