Tag: आदमपुर
क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी जग्गू गोड़ (70) की गुरुवार की रात में वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. मालूम हो कि जग्गू हफ्ते भर पहले वाहन दुर्घटना में घायल हो गए थे. गंभीर हालत में उन्हें वाराणसी रेफर किया गया था. वहां के एक अस्पताल में जग्गू का इलाज चल रहा था. शुक्रवार को सुबह गांव में जग्गू का शव आते ही कोहराम मच गया. दोपहर में परिवार वाले उनका अंतिम संस्कार घाघरा नदी के तट पर कर दिए.
पानी टंकी आदमपुर के फुंके ट्रांसफार्मर को अब तक नहीं बदला गया. स्थानीय लोगों बिजली महकमे में जूते घिसना जारी रखा है. इसके चलते टंकी से आपूर्ति ठप है. पानी की किल्लत झेल रहे आधा दर्जन गांवों के नागरिकों में विद्युत विभाग की उदासीनता के खिलाफ आक्रोश है. नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि ट्रांसफार्मर को शीघ्र नहीं बदला गया तो विद्युत उपकेंद्र पर धरना दिया जाएगा. टंकी से आदमपुर, जमालपुर, शेखपुर जाहिदीपुर, बसारीकपुर आदि गांव के लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाया जाता है.