Tag: आत्महत्या
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ तुषार सिंह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा आत्महत्या एशिया में होती है, जिसमें चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर है. व्यक्तियों के जीवन में आने वाली परेशानियां और उससे निपटने के तरीकों में जब असंतुलन होता है तो व्यक्ति आत्महत्या की ओर बढ़ने लगता है.
ग्राम सभा सिगही के चौहान बस्ती निवासी धुरेन्द्र कुमार चौहान 30 वर्ष पुत्र काशी चौहान पिछले कुछ महीनों से मानसिक रोग से पीड़ित था. उसकी ईलाज घर के लोगों द्वारा बाहरी भूत प्रेत को लेकर जगह जगह पर ईलाज व झाड़ फूंक भी कराया जा रहा था लेकिन सोमवार की सुबह शौच के लिए घर से चार बजे निकला था. देर तक घर नहीं पहुंचने पर घर वाले खोज बीन के निकले तो कुछ महिलायें बतायी की काली मंदिर के पास बरगद के पेड़ पर धुरेन्द्र कुमार चौहान लटका हुआ है.
बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के प्रांतीय उपाध्यक्ष व पूर्वांचल प्रभारी अरविंद गांधी ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न चाहे किसी के द्वारा किसी तरह का हो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व्यापारी आरपार की लड़ाई लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
पुलिस प्रशासन को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का गंभीरता से प्रयास करना होगा.