बोलेरो की चपेट में आया अधेड़ घायल

रसड़ा नगरा मार्ग पर तहसील मोड़ के समीप बुधवार को बोलेरो की चपेट में आकर शिव पूजन यादव (48) पुत्र जय नाथ यादव घायल हो गए. शिव पूजन मऊ जनपद के चिरैयाकोट इलाके के करमी सुलतानिपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गम्भीर होने पर उन्हें मऊ के लिए रेफर कर दिया.