जंगली बाबा मंदिर प्रांगण गड़वार में प्रथमाचार्य सदगुरु धर्मचंद्र देव जी की 47वीं पुण्यतिथि को लेकर सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान के तत्वाधान में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. 17 से 19 जुलाई तक आयोजित विहंगम योग समारोह व 1100 कुंडीय वैदिक महायज्ञ की तैयारी अंतिम दौर में है.