सिकंदरपुर: 45 अवैध कनेक्शन काटे, 7 लोगों पर केस दर्ज और ढाई लाख वसूली

बालूपुर मार्ग पर अभियान चलाते हुए जेई श्याम अवध यादव के नेतृत्व में 45 अवैध कनेक्शन धारियों के कनेक्शन काटे 7 लोगों पर मुकदमा तथा 2.50 लाख रुपये एकमुश्त योजना के तहत वसूली की गई गए तथा जिनका बकाया था उन्हें सख्त निर्देश दिया गया कि वे अपने बकाया को जल्द से जल्द जमा कर दें अन्यथा के ऊपर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी.

ओल्हा-पाती ‘खेला’ रहा विद्युत विभाग, एक साल से लटक रहा खंभा व तार, दुर्घटना को आमंत्रण

बेलहरी ब्लाक के बसुधरपाह गावं के पूरब पुलिस चौकी के पास विजय कुमार पाण्डेय के खेत मे बिजली का एक खम्भा लगभग एक साल से झुका हुआ है.