
Tag: वाराणसी






चुनावी शंखनाद के बाद हो रहे महायुद्ध का पांच चरण बीत चुका है. सोमवार को वाराणसी पहुंचे राजनाथ सिंह ने 2014 में प्रचंड बहुमत देने के लिए जहां काशीवासियों के लिए आभार जताया, वहीं विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा भी जताया, मगर उतनी आसान नहीं है, डगर बनारस की. मार्च को 7 वे चक्र के चुनाव में वाराणसी में कड़ा व रोचक मुकाबले की उम्मीद है.










