कीर्तुपुर एवं खेंवसर के बीच स्थित यादव बस्ती में मंगलवार को शार्ट सर्किट से लगी आग में पैंतालीस परिवारों की लगभग 100 रिहायशी झोपड़ियां, उसमें रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख
रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट ग्रामसभा स्थित बेचू पांडेय का टोला की यादव बस्ती में बुधवार को करीब 9 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में दो परिवारों की आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां सामान सहित जल कर राख हो गई.
बुधवार को देर रात स्थानीय थाना क्षेत्र के छपरा सारीब की यादव बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग में पांच परिवारों की दो दर्जन झोपड़ियां एवं दो खोप उसमें रखे घर गृहस्थी का सारा सामान, जरूरी प्रपत्र, अनाज, नगदी आदि जल कर खाक हो गया.