डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की हुई बैठक

जिलाधिकारी ने कहा कि इन पानी की टंकियों पर स्वच्छता संबंधी नारों के अतिरिक्त स्कूल चलो अभियान, कैच द रेन आदि स्लोगन भी लिखा जा सकता है जो कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। जिलाधिकारी ने सभा में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख ,जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग स्वच्छता के कार्य में विशेष योगदान दे सकते हैं.

स्वच्छता दूतों को बताया मिशन के मायने

स्वच्छ भारत मिशन के पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला अधिकारी राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यशाला में अधिकारियों समेत 120 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी ने स्वच्छ भारत मिशन को जन जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को आंदोलन के रूप में घर घर तक पहुंचाने की जरूरत है.