Tag: भृगु
कार्तिक पूर्णिमा के दिन भृगु की तपोभूमि पर स्नान का काफी महत्व होता हैं. गंगा और तमसा के इस पावन संगम पर सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओ ने गंगा में डुबकी लगाई. बांसडीह क्षेत्र से भारी संख्या में श्रध्दालु भी इस पावन स्थल पर स्नान करने के लिए देर शाम से बसों व अन्य साधन से बलिया के लिए रवाना हुए
आज का कार्तिक पूर्णिमा का सृष्टि के आरंभ से ही इस तिथि का खास महत्व रहा है. सिर्फ वैष्णवों और शैवों के लिए ही नहीं, वरन सिखों और जैनियों के लिए भी. अभी आपने देवोत्थानी एकादशी मनाई थी. उस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागे थे. कहते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन उन्होंने पालनकर्ता के रूप में अपनी पूरी जिम्मेदारी उठा ली थी.
कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान रविवार और सोमवार की दरम्यानी आधी रात प्रारंभ हो गया. भृगु बाबा के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. इसके बाद सीधे जिला मुख्यालय स्थित भृगु आश्रम पहुंचे और धूप दीप नैवेद्य के साथ जलाभिषेक किया. बाबा की आरती के लिए भारी संख्या में महिलाएं मंदिर पर मौजूद रहीं. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.