Accident, जिला जवार, ब्रेकिंग न्यूज भुआरी गांव के दलित की बस्ती में आग लगने से एक झोपड़ी खाक उभांव थाना के भुआरी गांव में सोमवार को अचानक आग लगने से एक झोपड़ी पूरी तरह से खाक हो गई. जिससे उसमें रखा सामान भी जलकर साफ हो गया.
जिला जवार बिल्थरारोड में 58.93 प्रतिशत वोटिंग शनिवार को विधानसभा चुनाव शान्ति पूर्वक संपन्न हो गया. क्षेत्र में कहीं किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.