Tag: बैरिया
पकड़े गये युवक ने अपना नाम कर्ण बहादुर सिंह निवासी बहुआरा थाना दोकटी जनपद बलिया बताया. आरोपी के कब्जे से एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल जिसका चेचिस नं0 खुरचा हुआ बरामद हुआ. बरामद हुई मोटर साईकिल पर लगे नम्बर प्लेट को चेक करते हुए वाहन में अंकित इंजन नम्बर से मिलान किया गया. तो मोटरसाईकिल पर लगे नम्बर प्लेट की वाहन गलत पाया गया.
बैरिया विधान सभा क्षेत्र जो कि पहले द्वाबा के नाम से जाना जाता था और इसी क्षेत्र के सपुत लोकनायक जयप्रकाश नारायण और छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र भी थे. हमेशा से इस क्षेत्र के प्रतिनिधियो ने देश और समाज को नई दिशा देने का काम किया है अब देखना यह है की यूपी चुनाव 2022 मे इस क्षेत्र का कौन प्रतिनिधित्व कर रहा.
सपा के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुये कहा कि आप लोगों का मनोबल व सहयोग ने हमे टिकट दिलाने में भरपूर सहयोग मिला. आपके विश्वास पर पूर्व की तरह खरा उतर कर कोई गिला शिकवा नही रहने दूंगा. नामांकन के सवाल पर सपा प्रत्याशी जय प्रकाश अंचल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने व शुभ मुहूर्त दिखाकर नामांकन की तिथि शीघ्र तय कर ली जायेगी.
गुप्तेश्वर प्रजापति ने बताया कि सुदिष्ट बाबा मेला के समीप साई मंदिर के बगल में गुमटी में परचून का सामान बेचकर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं. चोरों ने गुमटी में रखा सामान की चोरी करने के साथ ही अन्य सामानों को इधर उधर फेंककर तहस नहस कर दिये हैं. वहीं दूसरी चोरी की घटना लाला टोला (सिताबदियारा ) निवासी जलालुद्दीन के जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के बाबू के डेरा चट्टी पर रखी गुमटी में से तीस मुर्गा चोर चुरा कर चले गए.
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि किसी भी पार्टी के संभावित उम्मीदवार को पहले अपने दल के टिकट के दौर में समानांतर चल रहे टिकट मांगने की फौज के साथ ही संघर्ष जारी है बाद में फिर आमने सामने की पार्टी उम्मीदवार के साथ मुकाबला होगा. नामांकन की तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जारही है वैसे वैसे संभावित उम्मीदवार व उनके समर्थकों की धड़कन तेज होती जारही है.
थाना क्षेत्र के लगन टोला ढाला से आगे बरतर चौराहे के पास थाना आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के क्रम मे तथा मकर संक्रान्ति के अवसर पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन चेकिंग के दौरान 02 अन्तर्गतराज्यीय वाहन चोरों राहुल कुमार मांझी पुत्र कन्हैया मांझी निवासी मांझी दुर्गापुर थाना मांझी व बृजेश कुमार पुत्र नन्द कुमार मल्लाह निवासी मांझी दुर्गापुर थाना माझी जनपद छपरा बिहार को चोरी की 01 अदद मोटर साईकिल के साथ मुखबीरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया.
