
Tag: बाइक











घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माखन यादव 30 वर्ष पुत्र रामपति यादव निवासी सहिया मठिया जो माल्दा में कपड़े की दुकान चलाता था. मंगलवार की शाम को अपनी दुकान बन्द करके वापस बाइक से घर आ रहा था. अभी हल्दीरामपुर चट्टी के समीप पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे माखन सड़क से दूर जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरा बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया.



जानकारी के अनुसार नगरा मार्ग पर स्थित थाना गेट के समीप निवासी अजीत कुमार पांडेय पुत्र रवि शंकर पांडेय बाइक द्वारा अपने घर आ रहे थे. वह जैसे ही नगरा मोड़ के समीप पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचे ही थे की बिल्थरा की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार कार ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. जिससे वह असंतुलित होकर वहीं सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद चालक ने कार को लेकर भाग गया.

अत्यंत ही खराब सड़क हो जाने के कारण अपने घर के मोड़ पर ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गए जिससे सिर और कान में गंभीर चोट लग गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने अपने निजी साधन से घायल को गोरखपुर किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया.


पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अपराह्न धनंजय कुमार सिंह (35 वर्ष) निवासी हरपुर तथा मिथिलेश यादव (45 वर्ष) निवासी डुमरियां रेवती की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर सहतवार की ओर जा रहे थे. उनकी बाइक अभी गायघाट स्थित ग्रामीण बैंक से थोड़ा पश्चिम पहुंची थी कि विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो से टक्कर हो गई.


