शनिवार की सुबह नगर पंचायत बांसडीह के फुटानी चौक उत्तर टोला (वार्ड नं 4) स्थित एक गड़ही में शव उतराया दिखा. गड़ही में उतराए वृद्ध की उम्र लगभग 70 साल, सिर पर सफेद बाल, गंजी-धोती संग पांव में काले जूते थे.
बांसडीह तहसील पर 6.89 लाख, कोतवाली बांसडीह, मनियर, सहतवार, रेवती और चौकियों पर करीब 40 लाख रुपये बकाया हैं. राजकीय बालिका इंटर कालेज पर 36 लाख बाकी हैं.
गांव वालों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. कोतवाल, नजदीकी थानों की पुलिस और पीएसी के साथ गांव में भ्रमण करते रहे. कोतवाल ने बताया कि गांव में शांति है.
नेता प्रतिपक्ष ने अपने एक बयान में कहा कि इस बार जिले में गंगा और घाघरा नदी में आई बाढ़ से किसानों की फसल डूब गई. ऊपर से अतिवृष्टि ने फसलों को चौपट कर दिया.