बलिया एसपी विपिन ताडा ने सैंड आर्टिस्ट रूपेश का किया सम्मान

बांसडीह,सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार सिंह का पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा सम्मान किया। रूपेश को दिए गए प्रशस्ति पत्र में उल्लेख किया गया है कि जनवरी  2021 में नेता जी सुबास चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) व  गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर बलिया में रेत की कलाकृति का उत्कृष्ट प्रदर्शन इनके द्वारा किया गया।

सैंड आर्टिस्ट रूपेश बांसडीह क्षेत्र के राजा गांव खरौनी के निवासी हैं और काशी विद्यापीठ के छात्र हैं। उन्होंने कोविड-19 महामारी एवं तत्कालीन घटनाक्रमों पर आधारित अपनी कलाकृति के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास  अपने कलाकृति के माध्यम से  किया।

 

पुलिस अधीक्षक से प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने बलिया पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’