
Tag: बलिया के समाचार



यज्ञ करते हुए अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि तमाम ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन,चक्काजाम के बावजूद भी बस्ती में रोशनी पहुचाने की ठोस पहल नही हुई, केवल अधिकारी द्वारा आश्वासन छोड़ और कुछ नहीं मिला. कितने दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के बाद अब तक वहां बिजली नहीं पहुंचने पाई. उन्होंने कहा अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि 4 लाख 90 हजार का इस्टीमेट विभाग से बन कर चला गया है वो रिवेक योजना में पास होगा तभी उस बस्ती में बिजली पहुंच पाएगी.

मरने वाले युवक उमेश चौहान के पिता निर्भय चौहान ने अपनी तहरीर में दर्शाया है कि बाइक रखने के विवाद को लेकर आरोपी लालू चौहान, रानी चौहान, बेचु चौहान, उगनी देवी लाठी डंडे से हमला कर दिया जिससे मेरा पुत्र उमेश चौहान उर्फ छांगुर उम्र 32 वर्ष, राजू चौहान उम्र 22 वर्ष एवं चंपा उम्र 20 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गयी.

बागी बलिया के सिताबदियर के जेपी बाबू ने पूरे देश में आंदोलन चलाकर तानाशाही सरकार के खिलाफ आवाज उठाई. उनके घोर विरोध के कारण सरकार को झुकना पड़ा तब जाकर लोकतंत्र की रक्षा हुई और लोगों को आपातकाल इमरजेंसी से मुक्ति मिल गई. कुछ नेता कुर्सी के मोह में सारी त्रासदी भूल गए लेकिन जेपी बाबू ने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और अपना लड़ाई आजीवन जारी रखा.




जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने विजयीपुर कटहल नाले पर बने रेगुलेटर और नाले का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि नाले में जलकुंभी की मात्रा बहुत अधिक है. साथ ही आसपास के घरों का पानी भी नाले में गिर रहा है. उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई चंद्र बहादुर पटेल को निर्देश दिया कि नाले की जल्द से जल्द सफाई करा दी जाए.

दूसरों के निमित्त किया गया कार्य विशेष फलदाई होता है. मनुष्य को अपनी संस्कृति और संस्कार के अनुसार ही जीवन जीना चाहिए. उक्त बातें महान मनीषी संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने भृगु क्षेत्र में जनेश्वर मिश्र सेतु एप्रोच मार्ग के निकट हो रहे चातुर्मास व्रत के दौरान बुधवार की देर शाम प्रवचन में कही.





दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जनेश्वर मिश्रा सेतु मार्ग जनाडी चौराहा के पास तीन बाइकों की आपस में टकर हो गई. टक्कर इतनी तेज थीं कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इसकी सूचना किसी ने दुबहर पुलिस को फोन से दी. सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. उन्हें आनन-फानन में दुबहर पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने दो युवकों को मरा हुआ घोषित कर दिया.

प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त एवं सक्षम बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत स्थानीय कस्बा स्थित द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला पीजी कॉलेज में टैबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें महाविद्यालय की स्नातकोत्तर की 65 छात्राओं को कॉलेज के संस्थापक श्री आनन्द मोहन सिन्हा जी के करकमलों द्वारा टैबलेट प्रदान किया गया.



