Front Page, बैरिया बलिया का सत्तू एशिया और यूरोप के बाजारों में धूम मचाएगा, सरकार ने लिया बड़ा निर्णय: मस्त एक जनपद एक प्रोडक्ट कार्यक्रम के क्रम में बलिया में तैयार होने वाले चना के सत्तू को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है
Front Page, बलिया शहर एक जिला एक उत्पाद के लिए बलिया से ‘सत्तू‘ का प्रस्ताव भेजा गया, इसके लिए 10,000 हेक्टेयर में चने की खेती का लक्ष्य बलिया के सत्तू की पहचान अब पूरे देश में हो सकेगी। एक जिला एक उत्पाद के लिए बलिया से ‘सत्तू‘ का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को भेजा गया है