शासन प्रशासन घाघरा तटवर्ती क्षेत्र के बाढ़ व कटान को लेकर गम्भीर नहीं: अंचल

पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने रविवार को घाघरा बाढ़ व कटान प्रभावित  दतहां व तिलापुर डेंजर जोन का दौरा किया.दौरा के पश्चात पूर्व विधायक श्री अंचल ने कहा कि यह सरकार बाढ कटान तथा तटवर्ती लोगों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील नहीं है.