Tag: प्रधान
विकास खण्ड बैरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत चक गिरधर में हुए ग्राम प्रधान के उप चुनाव में सोमवार को सम्पन्न मतगणना में बालकेश्वरी देवी पत्नी स्व0 जगरनाथ प्रसाद 173 मतों के अन्तर से विजयी घोषित हुई हैं, जबकि रेवती विकास खण्ड के पचरूखा ग्राम सभा के प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में उमरावती देवी विजेता घोषित की गई है.