सिकंदरपुर(बलिया )। ब्लॉक नवानगर अंतर्गत ग्रामपंचायत बघुडी के प्रधान पद के चुनाव में मतगणना के बाद सुशील देवी पत्नी बालचंद निर्वाचित घोषित की गईं. उन्होंने अपने एकमात्र प्रतिद्वंदी गीता को 46 मतों के अंतर से हराया. इस ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान राजवती के निधन के बाद यह उपचुनाव हुआ. आरओ एई जलनिगम नीरज कुमार ने बताया कि मतदान के दिन 1987 मतदाताओं में से 1156 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मतगणना के दौरान 32 मत अवैध पाए गए. बाकी बचे 1124 मतों में से निर्वाचित सुशील देवी को 585 व गीता को 539 मत प्राप्त हुए. मतगणना स्थल ब्लॉक कार्यालय पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव, सीओ विजय प्रताप यादव, थानाध्यक्ष अनिलचंद तिवारी फोर्स के साथ शुरू से अंत तक डटे रहे.