Kik Boxer Sisters samman

नेशनल किक बॉक्सिंग की गोल्ड मेडल विजेता बलियावासी सगी बहनों को परिवहन मंत्री ने किया सम्मानित, किया यह ऐलान

किक बॉक्सिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली क्षेत्र के अखार गांव के दादा के छपरा निवासी प्रीति राय एवं दीपाली राय ने पूरे जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है

Ballia Boxer Dipali

बलिया की बेटी ने जिले का नाम किया रोशन, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

दीपाली राय बचपन से ही कराटे एवं बॉक्सिंग मे बहुत रुचि रखती थी. वर्तमान समय में वह सतीश चंद्र कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है.