गाजीपुर की सातवीं तहसील सेवराई का उद्घाटन

रविवार को जिले की सातवीं सेवराई तहसील का उद्घाटन समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ. सपा के प्रदेश महासचिव व पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने नई तहसील का उद्घाटन किया. इस मौके पर नारद राय, मोहम्मदबाद विधायक शिबगतुल्‍लाह अंसारी, जिला पंचायत अध्‍यक्ष डॉ. वीरेंद्र यादव समेत तमाम दिग्गज नेता और सपा पदाधिकारी मौजूद रहे.

छह माह बाद भी वेतन नहीं मिला, धरने पर बैठे लेखपाल

छह माह बाद भी वेतन भुगतान न होने पर लेखपालों ने शुक्रवार को तहसील पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया. धरने को संबोधित करते हुए लेखपालों ने चेताया कि वेतन भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

बालेश्वर घाट स्कूल के हेडमास्टर को हटाने की मांग

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस की अध्यक्षता में मुख्य तहसील दिवस का आयोजन सदर तहसील में हुआ. इस अवसर पर कुल 181 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें 33 का मौके पर निस्तारण कराया गया. बचे 158 मामले सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत निस्तारण के लिए भेजा गया.

वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह नहीं रहे, मौत का सबब बना करेंट

नगर के पानीटंकी इलाका निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता की समरसेबुल में उतरे विद्युत करेंट की जद में आऩे से बुधवार की सुबह मौत हो गयी. आस पास के लोग अधिवक्ता को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाए, जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से उनके पैतृक आवास समेत तहसील में शोक की लहर दौड़ गयी.

मण्डलायुक्त ने की मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों से तहसीलवार दावे व आपत्तियों की विधिवत जानकारी ली.

लेखपालों को दिया गया प्रशिक्षण, डीएम ने सिखाए लेखपाली के गुर

नव नियुक्त लेखपालों को मॉडल तहसील में प्रशिक्षकों ने लेखपाली के गुर सिखाए. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने भी लेखपालों को पूरी नौकरी में काम आने वाले जरूरी टिप्स दिये. बताया कि किस तरह अपने दायित्वों का निर्वहन कर जनता की सेवा कर सकते हैं.

सिकंदरपुर तहसील पहुंचे अपर आयुक्त आजमगढ़

अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल पीके श्रीवास्तव ने गुरुवार को तहसील का निरीक्षण कर अभिलेखों का अवलोकन किया. अपर आयुक्त राजस्व विभाग के समस्त अभिलेखों को देखा और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान तहसील के सभी विभागों के कर्मचारी मुस्तैद रहे.

अंत्योदय कार्ड व अन्य कई मसले पर नाराज लोगों ने की नारेबाजी

तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगापुर में अंत्योदय कार्ड व अन्य धांधली के खिलाफ भारी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने जुलूस के रूप में सोमवार को तहसील पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन व जमकर नारे बाजी किया.

पात्रों को शीघ्र मिलेगा नवीन राशन कार्ड

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्त्योदय योजना के 90 हजार 702 कार्ड तथा 8503 कवर तथा पात्र गृहस्थी योजना के 71 हजार 06 राशन कार्ड तथा 179507 कार्ड कवर तहसील कार्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है, जो जल्द ही वितरित हो जाएगा. अन्त्योदय कार्ड निःशुल्क है, जबकि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड का शुल्क 10 रुपये निर्धारित है.

ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग

सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के मुस्तफाबाद के नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी से भेंट कर गांव में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

बांसडीह अधिवक्ता संघ पदाधिकारियों ने ली शपथ

तहसील बांसडीह अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह बृहस्पतिवार को तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता भवन में सम्पन्न हुआ. चुनाव अधिकारी सतेंद्र कुमार चौरसिया ने नए अध्यक्ष के रूप में महेश प्रताप सिंह को शपथ दिलाई.

भोरछपरा जेठवार वालों की स्टिंग ने उड़ाई नींद

पकड़ी थाना क्षेत्र के भोरछपरा जेठवार ग्राम सभा में शनिवार को बाबूलाल यादव का पुत्र सुभाष यादव के साथ किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. इसी दौरान गांव के ही रामचंद्र वहां से गुजर रहे थे, तभी सुभाष यादव का पुत्र सोनू उनके पर भी हमला बोल दिया. यह देख उनकी पत्नी शिव कुमारी व पुत्री संगीता बीच बचाव करने गई.

वरिष्ठ अधिवक्ता ने सब रजिस्टार पर लगाए आरोप

तहसील में कार्यरत सब रजिस्टार द्वारा बैनामा में की जा रही धांधली की बार बार शिकायत अधिकारियों के यहां बेमतलब साबित हो रही है. ऐसा कहना है अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह का.

तहसील दिवस पर 129 में 16 का मौके पर निस्तारण

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि तहसील दिवस में आए मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें. यदि किसी मामले में अनावश्यक विलम्ब की शिकायत मिली तो उस अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. मंगलवार को बैरिया तहसील में आयोजित मुख्य तहसील दिवस जिलाधिकारी ने ये निर्देश दिए.

खरवारों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने से आक्रोश

डाक बंगला पर खरवार जनजाति कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें बैरिया तहसीलदार द्वारा खरवार जाति का शासन के नियम अन्तर्गत जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया. बैठक में लोगों का दावा था कि जिले के अन्य समस्त तहसीलों पर यही जाति प्रमाणपत्र बेरोकटोक बनाया जा रहा है.

अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक

समस्त सहायता प्राप्त अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक 28 से 30 सितंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में होगी. समस्त प्रबंधकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने तहसील के निर्धारित तिथि को विद्यालय से संबंधित समस्त सूचनाएं लेकर कार्यालय में अपराध 3:00 बजे उपस्थित रहेंगे.

मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने भरी हुंकार

निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार तहसील प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को सुबह मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिस में शिक्षकों, बुद्धिजीवियों व स्कूली बच्चों ने भाग लिया.

चयनित लेखपालों की तैनाती तहसीलों में हुई

लेखपाल भर्ती परीक्षा में अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती तहसीलों में कर दी गयी है. योगेश कुमार, शिवम कुमार, देवानन्द सिंह, प्रियंका, संखवार, गौरव कुमार, पूनम कुमारी, संतोष कुमार एवं भावना सिंह की तैनाती तहसील बलिया में की गयी है.

सिकंदरपुर में लेखपालों ने की जमकर नारेबाजी

विभिन्न मांगों को लेकर यहां के लेखपाल मंगलवार को तहसील भवन में धरना पर बैठे. उन्होंने जमकर नारेबाजी की. राजस्व मंत्री को संबोधित मांगों से संबंधित 6 सूत्री ज्ञापन आंदोलित लेखपालों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा.

सिकंदरपुर नगर पंचायत इओ निलंबित

सिकंदरपुर तहसील के सभागार में मंगलवार को मुख्य तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस बार अनेक मौकों पर जिलाधिकारी का लहजा काफी तल्ख रहा. नगर पंचायत के इओ की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया. सिधौली गांव निवासी विनोद कुमार के आवेदन पर गांव के तालाब को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने का उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया.

तहसील दिवस मना अधिवक्ता भवन में

लोकपालों एवं होमगार्ड के विरोध के चलते तथा माडल तहसील में ताला बंदी के कारण एसडीएम सदर सहित पुलिस की मौजूदगी में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. तहसीलों में ताले लटकते रहे. प्रदेश के 353 तहसीलों में से हड़ताल का सबसे ज्यादा प्रभाव बलिया में देखने को मिला. जनपद के सभी तहसीलों में तहसीलदार व नायब तहसीलदार हड़ताल पर हैं.

बैरिया तहसील में जमकर चले लात-घूसे

बैरिया तहसील परिसर स्थित उप जिलाधिकारी न्यायालय में एसडीएम के सामने ही दो पक्षों में जमकर लात-घूसे चलने की घटना प्रकाश में आई है. इस मारपीट की घटना में घायल अधिवक्ता जिला अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जाता है कि करन छपरा निवासी मुकेश सिंह पुत्र परमात्मा सिंह और उनके पट्टीदार सचिन सिंह अधिवक्ता के बीच जमीन का विवाद चल रहा है.

मजिस्ट्रेटी जांच

बन्दी अमरदेव सिंह (80) पुत्र रामसूरत निवासी धर्मपुरा थाना हल्दी की 07 जनवरी 2016 को कारागार में हुई मौत की मजिस्ट्रीयल/न्यायिक जांच उप जिला मजिस्ट्रेट रामानुज सिंह कर रहे हैं. इस संदर्भ में कोई भी व्यक्ति कोई जानकारी या बयान देना चाहता है तो मॉडल तहसील स्थित उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में 23 जुलाई 2016 को पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित होकर दे सकता है.

जब फरियादी बन कर पहुंचे विधायक जी

बिल्थरारोड तहसील दिवस पर बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर विधायक गोरख पासवान भी फरियादियों की कतार में खड़े हो गए. यह देख सीडीओ के. बालाजी ने ससम्मान विधायक को अपने बगल में बिठाया. विद्युत विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. तहसील दिवस पर कुल 222 आवेदन पत्र आए, जिसमें 32 का निस्तारण किया गया. विधायक पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट तहसील स्तरीय नगरीय नवीन विद्युत उपकेन्द्र की व्यवस्था डेढ़ माह से चरमरा गई है. करमौता 132 केबीए की पुरानी लाइन व तार से विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जबकि नई लाइन आज तक चालू नहीं की गई.