आज रमजान का अन्तिम शुक्रवार यानि अलविदा की नमाज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मुहम्मदपुर उदयपुरा की जामा मस्जिद में अदा की गयी. इस मौके पर मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना हाजी मु. अजहर हुसैन अशरफी अलवारसी ने अपनी तकरीर में यह पैगाम दिया कि इस्लाम शांति ऒर एकता का प्रतीक है तथा देश में शांति एवं अमनो चैन के लिए दुआएं मांगी तथा बाबूराम के छपरा, सवरुबांध, नगवां, ब्यासी, अखार की मस्जिदों में भी अलविदाई जुमे की नमाज अदा की गई.