छपरा सारिब ग्राम सभा निवासी गौरी शंकर यादव के घर की महिलाएं मंगलवार की सुबह चूल्हे पर खाना बनाने के बाद काम करने खेतों की तरफ निकल गयी. इसी बीच करीब नौ बजे चूल्हें से निकली चिंगारी की वजह से गौरी शंकर की झोपड़ी व टीन शेड के भीतर आग लग गयी. गौरी शंकर के घर से धुंए एवं आग की लपटों को देख अगल-बगल लोग उधर दौड़ पड़े. लोग जब तक आग पर काबू करने का प्रयास करते तब तक आग ने बगल के दिनेश यादव की झोपड़ी को अपनी जद में लेकर झोपड़ी सहित उसमें रखे सारे सामान को राख कर दिया. लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया.