सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित, प्रशांत चौहान द होराइजन में रहे अव्वल

गड़वार स्थित द होराइजन स्कूल का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा विज्ञान वर्ग में प्रशांत चौहान ने 92% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जबकि राहिल जमीन 89.4 परसेंट और मिस्कत तहरीम एवं वन पटेल (ओने पटेल) 88.6% के साथ क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे.

गड़वार: वेबकास्ट के माध्यम से महिलाओं को पोषण पाठशाला का किया आयोजन

बाल स्वास्थ्य एवं पोषण के मुद्दों पर सामुदायिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता और माननीय मंत्री जी उत्तर प्रदेश की प्रेरणा से जीवन की हजार प्रथम दिन को लक्षित करते हुए गर्भवती एवं धात्री महिलाओं एवं क्षमा से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार लाने के किया जा रहा है.

स्कूली वाहन के धक्के से बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने रास्ता किया जाम

स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़वार-रतसर मार्ग पर बभनौली गांव के गोविंदपुर मौजे में स्कूली वाहन के धक्के से तीन वर्षीय बालिका की मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

गड़वार: दामोदरपुर गांव में किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए विशिष्ट हो या आमजन सभी को वृक्षारोपण कहना ही चाहिए , जिले भर में वृक्षारोपण के अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

उदयपुर हत्याकांड में आरोपियों को फास्ट ट्रैक के जरिए मिले फांसी की सजा: मंगल देव चौबे

गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त सह मंत्री और बलिया के जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे ने कैम्प कार्यालय जापलिनगंज,दुर्गा मंदिर पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने आगे कहा कि, गांधी और बुद्ध को मानने वाले इस देश के लोग भगत और आजाद को भी पूजते है. इसलिए उन इस्लामिक उन्मादियों और जेहादियों को फांसी की सजा से कम सजा हर्म स्वीकार्य नहीं है.

ग्रामीणों के अतिक्रमण पर तहसील प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर

घोसवती गांव निवासी विजय कुमार यादव ने माननीय उच्च न्यायालय में गांव की तीन गढ़हियों पर हुए कब्जे को हटाने के लिए वाद दाखिल किया था. उच्च न्यायालय द्वारा सदर तहसीलदार को अवैध कब्जे को हटाने के लिए आदेशित किया गया. बीस दिनों पूर्व सदर तहसील प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण कारियों को नोटिस जारी की गई. जिसके क्रम में बुधवार को दोपहर में सदर तहसीलदार सदानन्द सरोज,सुखपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने घोसवती गांव पहुंचकर तीनों गढ़हियों पर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों द्वारा अवैध रूप से तीन तरफ से ईंट की दीवाल व ऊपर टीन शेड लगाकर किये गए अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाया.

एसडीएम सदर की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

एसडीएम सदर जुमेंद अहमद और सीओ प्रीति त्रिपाठी, गड़वार थाना प्रभारी श्रीधर पांडे तथा थाना के सभी पुलिस प्रशासन के साथ टिन शेड सहित कई अवैध दुकानों पर बुल्डोजर चलवा कर ध्वस्त करा दिया.

नीलगाय से टकराकर बाइक सवार की मौत

मानवेंद्र विक्रम के साथी के पास से मोबाइल नंबर मिला.  उस नंबर पर शाम को फोन करने के बाद यह पता लगा की मानवेंद्र विक्रम जो कि गंभीर रूप से घायल थे उनका देहांत हो गया है. सूत्रों के मुताबिक उनकी बॉडी को उनके गांव जगदेवपुर छितौनी ले जाया गया है.

इस वर्ष 19 को मनाई जाएगी होली- राजेश मिश्रा

शास्त्र के अनुसार इस बार होलिका दहन 17 मार्च रात्रि में 12:57 बजे के बाद है. इस कारण होली 19 मार्च को पड़ रही है. उन्होंने सभी से अपील की तथा जिला प्रशासन से मांग है कि बलिया जनपद में होली का अवकाश एवं होली मनाने के संबंध में दिशानिर्देश 19 मार्च को जारी किया जाए.

बरवां गांव में अज्ञात व्यक्ति ने आम के पौधों को जड़ से उखाड़ फेंका

बरवां गांव निवासी रामानन्द प्रजापति का बरवां गांव में हरियाली पट्टा है. जिसमें 19आम के पौधे लगाए गए थे।शुक्रवार को भोर में रामानन्द जब अपने खेत की तरफ की तरफ गए तो सामने का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. खेत में लगाये गए आम के पौधों को किसी व्यक्ति द्वारा जड़ से उखाड़कर वहीं छोड़ दिया गया था. इसकी सूचना पीड़ित ने सुखपुरा पुलिस को तहरीर देकर दे दी है.

एनसीसी 90 यूपी बटालियन के कैडेट प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन

कैंप के दौरान एनसीसी कैंडिडेट ने ड्रिल, वेयन ट्रेनिंग, एफसी तथा बी सी फायरिंग कराई गयी, 27 से 31 तक बी सर्टिफिकेट कैंडिडेट की ट्रेनिंग हुई तथा सी सर्टिफिकेट कैंडिडेट की 27 से 2 तारीख तक ट्रेनिंग होगी. 90 यूपी बटालियन के उप सेकेंड कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन कर्नल मनोज कुमार द्वारा एनसीसी कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग दी गई

मकर संक्रांति समाज से छुआछूत व रूढ़ियों को समाप्त कर समरसता एवं स्वाभिमान जगाने का पर्व- अरुण

मुख्य वक्ता अरुण ने बताया कि मकर संक्रांति समाज से छुआछूत व रूढ़ियों को समाप्त कर समरसता एवं स्वाभिमान जगाने का पर्व है. संक्रमण का उत्सव हम बहुत महत्व का मानते हैं. प्राचीन काल से ही ज्ञान रुपी प्रकाश की उपासना करने वाले भारतीय जीवन में इस दिन का महत्व है. अपना कार्य भी आत्मविस्मृत्ति रुपी अंधकार को नष्ट कर आत्म जागरण करने के लिए ही निर्माण हुआ है. हमारी संस्कृति में सभी का सम्मान प्राचीनकाल से ही होता रहा है. हमारे सभी संस्कार समरस होता है.

वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन, राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

मंत्री ने उपस्थित जनों को सरकार की सभी लाभकारी व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सारी योजना का क्रियान्वयन धरातल पर हो रहा है. अपने कार्यकाल में मैंने सातवीं बार दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण कर रहा हूं. कहा कि जब तक मेरे नाम के साथ विधायक शब्द लगा रहेगा तब तक किसी को भी इलाज के अभाव में मरने नहीं दूंगा. दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत रहूंगा.

लखनऊ से निकली जनसंदेश यात्रा गड़वार से बलिया के लिए हुई रवाना

राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने सभी का अभिवादन किया. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में हर प्रकार से सक्रिय भूमिका निभाते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार को बनाने का आह्वान किया.

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाइट मेंटर श्री रामयश योगी द्वार बुनियादी शिक्षा पर विस्तृत जानकारी दी. आर पी श्री राजेश कुमार मिश्र गड़वार द्वारा निपुण भारत एवम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिदृश्य मे पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्य व नीतियों पर प्रकाश डाला गया.

नारायण पाली के पास दो बाइक में जबरदस्त टक्कर, दो की मौत दो गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम को गड़वार थाना क्षेत्र के कुकुरहा निवासी मुन्नीलाल(36),राहुल(28)व चेतन(30) एक से बलिया की तरफ से आ रहे थे,वहीं फेफना थाना क्षेत्र के एकवारी खास निवासी सिंटू वर्मा(27) बाइक से विपरीत दिशा से अपने गांव जा रहे थे. नारायनपाली गांव के पास पहुंचने पर दोनों बाइको में जबरदस्त टक्कर हो गई.

दामोदरपुर में रामलीला के दूसरे दिन का किया उद्घाटन

गड़वाल, बलिया. दामोदरपुर में विगत कई वर्षों से आयोजित रामलीला के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. दामोदरपुर …

त्रिपुरा से बलिया स्थित पैतृक गांव पहुंचा बीएसएफ जवान का शव, 9 माह पहले ही बेटे की भी हो गई थी मौत

परिवार उबर भी नही पाया था कि नौ माह बाद परिवार पर आफत टूट पड़ी। इस घटना से पूरा गांव सदमें में है।

बेल्थरा रोड, गड़वार और मनियर में दुर्गा पूजा की धूम

दुर्गा पूजा समिति दामोदरपुर द्वारा आयोजित मां दुर्गा पूजा के भव्य मूर्ति का अनावरण एवं पूजा का कार्य ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र के द्वारा संपन्न हुआ.

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौधरी का निधन, शोक की लहर

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौधरी(80)वर्ष के निधन पर विद्यालय में मंगलवार को एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ उनके स्मृतियों को नमन किया गया.