
Tag: गड़वार


बाल स्वास्थ्य एवं पोषण के मुद्दों पर सामुदायिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता और माननीय मंत्री जी उत्तर प्रदेश की प्रेरणा से जीवन की हजार प्रथम दिन को लक्षित करते हुए गर्भवती एवं धात्री महिलाओं एवं क्षमा से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार लाने के किया जा रहा है.



गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त सह मंत्री और बलिया के जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे ने कैम्प कार्यालय जापलिनगंज,दुर्गा मंदिर पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने आगे कहा कि, गांधी और बुद्ध को मानने वाले इस देश के लोग भगत और आजाद को भी पूजते है. इसलिए उन इस्लामिक उन्मादियों और जेहादियों को फांसी की सजा से कम सजा हर्म स्वीकार्य नहीं है.

घोसवती गांव निवासी विजय कुमार यादव ने माननीय उच्च न्यायालय में गांव की तीन गढ़हियों पर हुए कब्जे को हटाने के लिए वाद दाखिल किया था. उच्च न्यायालय द्वारा सदर तहसीलदार को अवैध कब्जे को हटाने के लिए आदेशित किया गया. बीस दिनों पूर्व सदर तहसील प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण कारियों को नोटिस जारी की गई. जिसके क्रम में बुधवार को दोपहर में सदर तहसीलदार सदानन्द सरोज,सुखपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने घोसवती गांव पहुंचकर तीनों गढ़हियों पर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों द्वारा अवैध रूप से तीन तरफ से ईंट की दीवाल व ऊपर टीन शेड लगाकर किये गए अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाया.




बरवां गांव निवासी रामानन्द प्रजापति का बरवां गांव में हरियाली पट्टा है. जिसमें 19आम के पौधे लगाए गए थे।शुक्रवार को भोर में रामानन्द जब अपने खेत की तरफ की तरफ गए तो सामने का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. खेत में लगाये गए आम के पौधों को किसी व्यक्ति द्वारा जड़ से उखाड़कर वहीं छोड़ दिया गया था. इसकी सूचना पीड़ित ने सुखपुरा पुलिस को तहरीर देकर दे दी है.

कैंप के दौरान एनसीसी कैंडिडेट ने ड्रिल, वेयन ट्रेनिंग, एफसी तथा बी सी फायरिंग कराई गयी, 27 से 31 तक बी सर्टिफिकेट कैंडिडेट की ट्रेनिंग हुई तथा सी सर्टिफिकेट कैंडिडेट की 27 से 2 तारीख तक ट्रेनिंग होगी. 90 यूपी बटालियन के उप सेकेंड कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन कर्नल मनोज कुमार द्वारा एनसीसी कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग दी गई

मुख्य वक्ता अरुण ने बताया कि मकर संक्रांति समाज से छुआछूत व रूढ़ियों को समाप्त कर समरसता एवं स्वाभिमान जगाने का पर्व है. संक्रमण का उत्सव हम बहुत महत्व का मानते हैं. प्राचीन काल से ही ज्ञान रुपी प्रकाश की उपासना करने वाले भारतीय जीवन में इस दिन का महत्व है. अपना कार्य भी आत्मविस्मृत्ति रुपी अंधकार को नष्ट कर आत्म जागरण करने के लिए ही निर्माण हुआ है. हमारी संस्कृति में सभी का सम्मान प्राचीनकाल से ही होता रहा है. हमारे सभी संस्कार समरस होता है.

मंत्री ने उपस्थित जनों को सरकार की सभी लाभकारी व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सारी योजना का क्रियान्वयन धरातल पर हो रहा है. अपने कार्यकाल में मैंने सातवीं बार दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण कर रहा हूं. कहा कि जब तक मेरे नाम के साथ विधायक शब्द लगा रहेगा तब तक किसी को भी इलाज के अभाव में मरने नहीं दूंगा. दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत रहूंगा.



मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम को गड़वार थाना क्षेत्र के कुकुरहा निवासी मुन्नीलाल(36),राहुल(28)व चेतन(30) एक से बलिया की तरफ से आ रहे थे,वहीं फेफना थाना क्षेत्र के एकवारी खास निवासी सिंटू वर्मा(27) बाइक से विपरीत दिशा से अपने गांव जा रहे थे. नारायनपाली गांव के पास पहुंचने पर दोनों बाइको में जबरदस्त टक्कर हो गई.



