Action will be taken against the executing agencies that are negligent in construction work and do not complete the construction work in the stipulated time: District Magistrate

बलिया लाइव स्पेशल: बलिया की सोनालिका बिहार सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुई चयनित

नगर के लोगों का कहना है कि वह शुरू से मेधावी छात्रा रही हैं. स्थानीय नगर वासियों ने बताया कि सोनालिका कड़ी मेहनत के बल पर इस मुकाम पर पहुंची है.

शहर के खाद्य पदार्थ कारोबारियों को सचेत व जागरूक किया

जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा ईद के अवसर पर शुद्ध खाद्य पदार्थ, ताजा फल, मिठाई उपलब्ध कराने हेतु विक्रेताओं को जागरूक करने के साथ ही खाद्य पदार्थ खुले में नहीं बेचने, उसे ढ़ककर व साफ-सफाई के साथ रखने का निर्देश दिया.