उप-जिलाधिकारी सिकंदरपुर ने तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी

सिकंदरपुर, बलिया. स्थानीय तहसील के अधिवक्ता भवन में गुरुवार को बार एसोसिएशन की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर ने तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलायी.

 

शपथ ग्रहण करने वालों में रविन्द्र सिंह अध्यक्ष, उदयनारायण सिंह महामंत्री, सुरेश यादव उपाध्यक्ष,सुधीर कुमार श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री ,मणिशंकर श्रीवास्तव पुस्तकालय मंत्री एवं नवलकिशोर मणि पाण्डेय कोषाध्यक्ष हैं.

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने बार एवं बेंच के बीच बेहतर सामंजस्य पर बल दिया. कहा कि यदि दोनों में अच्छा सामंजस्य रहेगा तो वादकारियों को इस का काफी लाभ मिलेगा.

 

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुंमार सिंह,मुख्तार अहमद,विजयशंकर राय,कैलाशनाथ चौहान, उपेन्द्र राय,अशोक कुमार श्रीवास्तव,जितेश कुमार वर्मा ,विजय शर्मा आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजयशंकर राय एवं संचालन उदयनारायण सिंह ने किया.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’