आजादी के अमृत महोत्सव पर सतीश चन्द्र कॉलेज के छात्रों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

बलिया. आजादी के अमृत महोत्सव के तारतम्य में आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बैंकुण्ठ नाथ पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया.

सतीश चन्द्र कॉलेज के संस्थापक महंथ सतीश चन्द्र गिरि की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी, तिरंगा यात्रा नया चौक पर स्थित चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नगर भ्रमण करते हुए तारकेश्वर पाण्डेय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर वापस कॉलेज पर समाप्त हुई. शासनादेश के क्रम में
उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज तथा जिलाधिकारी बलिया के संदेश का वाचन डॉ अवनीश चन्द्र पाण्डेय तथा डॉ देवेन्द्र ने सिंह किया.
तत्पश्चात पूर्वसंचालित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी एन पाण्डेय मुख्यातिथि भोला प्रसाद आग्नेय जी चीफ प्रॉक्टर अवनीश चन्द्र पाण्डेय समन्वयक डॉ माला कुमारी संयोजक डॉ प्रवीण पायलट दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

 

कार्यक्रम के क्रम में सरस्वती वंदना प्रियंबदा पाठक शिखा पाठक स्वागत गीत सुप्रिया पाण्डेय, महिमा पाण्डेय और दीक्षा पाठक स्वागत भाषण पुर्व संयोजक डॉ बृजेश तिवारी भूगोल विभाग, अखण्ड भारत नाटक में सागर, अंकिता अपर्णा, स्मिता , सालू, गुड़िया अंजली राव ,प्रीति भाषण शिवम पाण्डेय, मनीष तिवारी, अंजली राव, कजरी खुशबू सिंह और रेखा यादव देश भक्ति गीत गीतांजली ओझा रिंकी गोस्वामी, और संजना एकांकी तिरंगे का कफन को सागर गुप्ता स्मिता पाठक और पूजा प्रजापति ने प्रस्तुत किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस अवसर मुख्यातिथि ने सन् 1942 की क्रान्ति का स्मरण करते हुए 1947 की विभाजन और आजादी को प्रकाशित किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी एन पाण्डेय ने इस अमृत महोत्सव के अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए साल 1857 से लेकर 1942 और 1947 तक के शहीदों से परिचय कराते हुए आजादी का संदेश दिया. समन्वयक डॉ माला कुमारी द्वारा धन्यवाद भाषण किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ श्रीपति कुमार यादव डॉ मान सिंह रणवीर सिंह संजय ठाकुर उमेश सिंह सीमा वर्मा अशोक सिंह यादव तथा कॉलेज के अन्य शिक्षकों सहित महाविद्यालय परिवार उस्थित रहा.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर अवनीश चन्द्र पाण्डेय ने महत्वपूर्ण भुमिका रही.कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया.कार्यक्रम का संचालन अंजनी कुमार मिश्र ने किया.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE