बांसडीह : ब्लॉक स्तरीय विज्ञान एवं गणित विषयक प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय सारंगपुर के संजीत कुमार विज्ञान एवं गणित विषयक क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम, कु काजल विज्ञान विषयक निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय और उमेश कुमार विज्ञान विषयक चित्रकला/पोस्टर प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान पर रहे.
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत 07 फरवरी 2020 को आयोजित की गयी थी. ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी/माडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त कु मुस्कान सहित उक्त विजेता छात्र-छात्राओं एवं मार्गदर्शक/विज्ञान शिक्षिका पुष्पा सिंह को भी सम्मानित किया गया.
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, बलिया के नोडल समन्यवक, आशुतोष कुमार सिंह तोमर और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष चन्द्र तिवारी ने बच्चों को डिक्शनरी और शिक्षिका को डायरी देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षकों में डिम्पल रानी,गिरीश कुमार वर्मा, अनिल कुमार तिवारी, आदि उपस्थित रहे.