सुखपुरा के दसवीं कक्षा के छात्र ने गले में फंदा डालकर की खुदकुशी

बलिया : सुखपुरा थाना के बरवां मे कक्षा दसवीं के छात्र ने रस्सी का फंदा लगाकर मंगलवार तड़के पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही सीओ सिटी और प्रभारी निरीक्षक मौके पर जाकर शव को नीचे उतरवाया.

पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उधर, परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है. इसके कारण का पता नहीं चल पाया है. परिवार की माली स्थिति भी ठीक है.

खबर है कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरवा गांव निवासी विशाल कुमार (22) पुत्र बब्बन राम सुखपुरा पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा दसवीं का छात्र था. उसका सेंटर चंद्रचूड़ सिंह इंटर कॉलेज गड़वार में था. मंगलवार को उसकी परीक्षा थी.

बताते हैं कि मंगलवार को वह गाय को नाद पर बांध कर घर से उत्तर करीब 200 मीटर दूर आछी के पेड़ पर रस्सी के फंदे में गला डालकर जान दे दी. जब गांव की महिलाएं शौच करने गई तो युवक को लटकता देख उन्होंने शोर मचाया.

इसके बाद काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया.

उधर, घरवालों का रोते-रोते बुरा हाल है. मृतक चार भाइयों में मंझला था. अभी उसकी शादी नहीं हुई थी.

इस बाबत सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वह कक्षा 10 में दो बार फेल हो चुका था. तीसरी बार हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा था. इस तनाव में उसने खुदकुशी कर ली. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’