


बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र
ऑल इंडिया मनरेगा इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल के बाद गुरुवार को बैरिया ब्लॉक के रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा.


मांग पत्र में मनरेगा कर्मियों के उत्पीड़न, शोषण का विरोध करते हुए स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा, इपीएफ तथा मानदेय भुगतान में कंटिंजेंसी व्यवस्था को समाप्त करने, नगर निकायों में सम्मिलित हो चुके रोजगार सेवकों को ग्राम पंचायतों में रिक्त जगहों पर समायोजित करने तथा पद के समान वेतन निर्धारित कराने सहित आठ मांगें की गई हैं. इस अवसर पर रोजगार सेवक संगठन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, अरविंद कुशवाहा, लक्ष्मण सिंह, चंद्रेश सिंह, रमेश प्रसाद, सुनील यादव, हरिशंकर शर्मा, कपिल पांडे, प्रमोद यादव, संजय भास्कर आदि रोजगार सेवक उपस्थित रहे.