उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा कहानी कविता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

news update ballia live headlines

बलिया. पवन कुमार, आईएएस निदेशक उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने बताया है कि युवा रचनाकारों (18 से 30 वर्ष) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी, कविता , निबन्ध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित हैं: कहानी कविता और निबन्ध तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए4 आकार में भेजनी होगी. कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द (एक और टकित) हो निबन्ध शिक्षा में ‘मातृ भाषा का महत्व’ विषय पर केन्द्रित होगा, जो अधिकतम 2500 शब्द का (एक और टंकित) होगा. कहानी व कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केन्द्रित होनी चाहिए.

 

कहानी , कविता और निबन्ध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं होना चाहिए. अलग पृष्ठ पर कहानी , कविता और निबन्ध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है. पूर्व में पुरस्कृत रचनाकार की प्रविष्टि उसी विधा में स्वीकार नहीं की जायेगी. प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 है. प्रविष्टिया निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवन, 6- महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ-226001 के पते पर भेजी जायेंगी. प्रविष्टि के लिफाफे पर कहानी , कविता और निबन्ध प्रतियोगिता लिखना अनिवार्य है.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के युवा रचनाकारों के लिए है. इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 4,000 रुपये सांत्वना पुरस्कार (संख्या-दो)- 2,000 रुपये दिया जाएगा.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE