- ‘जश्न-ए-सुपोषण’ की टीम ने पूरे शहर और ददरी मेले में पेश किया नाटक
बलिया: लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग के मार्गदर्शन में नुक्कड़ नाटक ‘जश्न-ए-सुपोषण’ पूरे शहर और ददरी मेले में प्रस्तुत किया गया. नाटक के जरिए एनीमिया के लक्षण और बचाव के तरीके भी बताये.
टीडी कालेज चौराहे से शुरू हुए नाटक को डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने देखा. नुक्कड़-नाटक शुरू होते ही कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई.
कलाकारों ने मुफ्त टीकाकरण, पोषाहार वितरण, गर्भवती माताओं और बच्चों के देखभाल के तरीके भी समझाये. कुपोषित बच्चों को ठीक करने की जानकारी दी. डीएम ने ऐसे नाटक हमेशा कराने के निर्देश दिए. सीडीओ ने भी इसे सुंदर प्रदर्शन बताया.
बच्चों को पहला दूध माता का ही पिलाने और इसके बाद ही अन्य आहार देने का संदेश दिया. वहीं, अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी जागरूक किया. शौचालय बनवाने और उसके उपयोग से अनेक बीमारियों से बचने की बात समझाई. नाटक के बाद कलाकारों ने वहां मौजूद युवाओं और मां-बहनों से कुपोषण से जुड़े सवाल भी किये.
कार्यक्रम के अंत में डीएम, सीडीओ और वहां मौजूद सभी लोगों ने इसे जनांदोलन का रूप देने के लिए हस्ताक्षर किया. इस मौके पर सीडीपीओ और सुपरवाइजर के साथ भारत प्रेरक मंच के मनोज सोनकर, प्राशि संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह आदि भी मौजूद थे.
यह कार्यक्रम आईसीडीएस विभाग और स्वस्थ भारत प्रेरक टीम के 12 जनपदों से आए कलाकारों के सहयोग से कराया जा रहा है. यह नुक्कड़-नाटक बुधवार को भी ददरी मेले में जारी रहेगा.