दूबेछपरा में बाढ़ पीड़ितों की झोपड़ी में घुसी बोलेरो, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

बाढ़ में बेघर हो चुके लोगों पर पर आफत किस तरफ से बरस पड़े समझना मुश्किल हो गया है. बैरिया-बलिया रोड पर दूबेछपरा ढाला के पास त्रिपाल से झोपड़ी बना कर रहे रहे एक परिवार पर सोते वक्त ही मुसीबत कहर बन कर टूट पड़ी.

बताते हैं कि गोपालपुर के रहने वाले उधारी राम NH-31 पर अस्थायी घर बनाकर शरण लिये हुए थे. बुधवार 9 अक्टूबर की सुबह जब पूरा परिवार गहरी नींद में रहा तभी तेज रफ्तार एक बोलेरो गाड़ी झोपड़ी में घुस आयी – और वहां रह रहे चारों लोग बुरी तरह घायल हो गये.

होत फजीरे अचानक चीख पुकार मची और आस पास के लोग इकट्ठा हो गये. कुछ देर बाद जानकारी मिली तो बैरिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले गयी.

परिवार के घायल चारों लोगों – उधारी राम, रिंकू देवी, टाइगर और संटू को सोनबरसा सामुदायिक केंद्र ले जाया गया. घायल दोनों बच्चों में बड़े की उम्र 8 साल जबकि छोटे वाले की 5 साल है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE