


रसड़ा, बलिया. रसड़ा में तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग की जान ले ली. मंगलवार रात पकवाइनार – सरायभारती के रास्ते पर नरनी मठिया के पास साढ़े सात बजे पिकअप के धक्के से 62 साल के वृद्ध विनोद गिरी गम्भीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर मौजूद लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कोतवाली क्षेत्र के नरनी ग्राम निवासी विनोद गिरी खेत से अपनी भैस को हांकते हुए घर जा रहे थे, तभी पकवाइनार की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने वृद्ध विनोद को धक्का मार दिया.
आरोपी, पिकअप का ड्राइवर घटना स्थल पर बिना रुके तेज रफ्तार से भाग निकला. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने टक्कर की आवाज सुन, घायल हुए वृद्ध को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेजा है.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट.)