बैरिया,बलिया.बलिया की बैरिया तहसील में गंगा के बाद अब घाघरा नदी में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचा रखी है। कुछ लोगों का आशियाना नदी में विलीन हो गया है तो कुछ लोग अपना सब कुछ गांवा कर एनएच 31 के बंधे पर शरण लिए हुए हैं । ऐसे लोगों के पास न तो रहने के लिए अपना घर बचा है न ही खाने के लिए अन्न ।ऐसे में पीड़ित लोगों के सेवा में क्षेत्र के समाजसेवी भी दिन रात लगे हुए हैं।
समाजवादी पार्टी के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता राहुल सिंह बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने चांददियर, फतेहराय के टोला में 1,500 पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटी। राहुल सिंह ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है गरीब मजलूमों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है। कहा कि जल्द ही बैरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए मुफ्त मेडिकल सेवा भी शुरू कराएंगे जिसमे प्रदेश स्तर के नामी गिरामी डॉक्टर अपनी सेवा देंगे ।
राहत सामग्री वितरण के दौरान चांददियर निवासी रमेश यादव की पत्नी की सर्प दंश से मौत की जानकारी प्राप्त होने पर राहुल सिंह उनके दरवाजे पर पहुंच शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और आर्थिक रूप से कमजोर इस परिवार को दस हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया. इस परिवार के लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का वादा भी किया.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)